#srinagar #upnews #protest
कश्मीर घाटी में फल विक्रेताओं ने दो दिन के लिए फल मंडियों को बंद रखने का फैसला लिया है। श्रीनगर की परिंपोरा फल मंडी में सेबों को आग के हवाले करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे को बहाल करने की मांग की। फल विक्रेताओं ने कहा कि उनका कोई राजनीतिक मसला नहीं है, बस एक ही मांग है कि नेशनल हाईवे को सुचारू रखा जाए, ताकि सेब जो पक कर तैयार हैं, देश के बाकी हिस्सों में पहुंच सके।